नौकरी के लिए भर्ती सेवा
आज कल हर किसी को जॉब की जरूरत रहती है।
और लोग हमेशा ही अच्छे job की तलाश में रहते है।
ऐसे में आप उनको जॉब दिला कर अच्छी खासी इनकम कर सकते है।
इस व्यवसाय में आपका काम होता है विभिन्न कंपनी में खाली हुए पद पर लोगों को अल्पकालिक या दीर्घकालिक जॉब दिलाना।
इसको शुरू करने के लिए आपको investment तो कम लगेगा लेकिन इसको करने के लिए आपको बहुत ही मजबूत बिजनेस प्लान कि आवश्यकता होती है जैसे अच्छा अनुभव job दिलाने के तरीकों का ज्ञान,कानून और लाइसेंस से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए साथ ही टैक्स का भी ।
एक अच्छा marketing plan होना चाहिए।
व्यापार शुरू करने के लिए क्या सब चाहिए
पहले तो अनुभव फिर लाइसेंस
विभिन्न कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट करना होगा
ये आप कहीं भी छोटा सा ऑफिस खोल कर सकते हो।
Dance classes
आज कल की दुनिया फिल्म, और टीवी का है ऐसे में लोगों में डांस का क्रेज बहुत बढ़ गया है।
अगर आपको डांस में interest है।
और आप dance करना अच्छी तरह से जानते है।
और लोग आपसे डांस सीखना चाहते है।
तो आप खुद का dance class शुरू कर सकते है।
आप इसको अपने घर से भी शुरू कर सकते है। अगर आपके घर में जगह है तो।
नहीं तो कहीं जगह किराए पर लेकर शुरू कर सकते है।
इसमें भी investment ना के बराबर लगता है।
इस व्यापार को शुरू करने के लिए क्या सब चाहिए
अगर आप घर में ही शुरू करते हैं तो शुरू में छोटा सा music system चाहिए होता है।
और अगर कहीं बाहर रेंट लेकर शुरू करते हो।
तो आपको अच्छा सेटअप की जरुरत पर सकती है। music system तो चाहिए ही।
साथ ही अगर आप कुछ प्रचार प्रसार भी बहुत ही जरूरी है
साथ ही आप इसको अपने घर या रेंट के अलावा आप प्राइवेट क्लास भी ले सकते हो।
सिलाई और कपड़ों के डिजाइन का व्यापार
आज कल का युग है फैशन का लोग तरह तरह के डिजाइन के कपड़े पहनना एवम् सिलवाना पसंद करते हैं।
ऐसे में आप लोगों की जरूरत को समझते हैं।
और
अगर आपको सिलाई एवम् कपड़ों के डिजाइन का ज्ञान है तो आप ये काम के आप बहुत ही कम investment में शुरू कर सकते है।
इसको शुरू करने में लागत बहुत ही कम लगता है।
क्या चाहिए
इस व्यापार को शुरू करने के लिए
एक कपड़ा सीने की मशीन चाहिए ।
अगर आप रेंट पर कहीं जगह लेते है तो ठीक ।
नहीं तो शुरू शुरू में आप इसे घर से भी शुरू कर सकते हो।
और साथ में कुछ advertising ज़रूर करवाना चाहिए।
अगर लोगों को आपका काम पसंद आता है तो
आपके पास काम बढ़ जाएगा
ये काम थोड़े से शुरू होकर एक बड़ा business का रूप ले सकता है।
और इसमें आप अपने साथ अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते है।
Repairing
आज का युग मशीनों का है
जिसमें दिन प्रतिदिन मशीनों की संख्या बढ़ती जा रही है ।
उसमें नई – नई तकनीक आ रही है।
पुराने मशीन और एडवांस हो रहे हैं ऐसे में लोग तरह तरह के गजेट्स का इस्तेमाल करते हैं जैसे TV ,coller, fan ,moter आदि ऐसे अनेक तरह के electronics items का use करते है और समय के साथ reapairing की जरूरत होती है।
ऐसे में अगर आप रिपेयरिंग जानते है तो आप बहुत ही कम पूंजी से अपना व्यापार शुरू कर सकते है।
या तो आप इसको एक जगह लेकर या अपने घर से भी कर सकते है।
अगर आप जगह नहीं ले सकते तो आप थोड़ा सा प्रचार करवा के अपना mobile number हर जगह फैला सकते है जिससे किसी को कभी भी कोई भी मशीन कि रिपेयरिंग की जरूरत हुई आप को call कर सकता है।
इसके अलावा आप विभिन्न कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट कर सकते हो।
जिससे कि आप के क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले रिपेयरिंग का कॉल कंपनी आपको करेगी और उसके एवज में वो आपको पैसा देगी।
एवम् अगर आप का काम बढ़ता है तो आपको अन्य लोगों की भी जरूरत पड़ेगी ।
इस तरह आप अपने नीचे बहुत सारे लोगों को रोजगार दे सकते हो