जब जहां की सारी हदें पार कर लो,
दुनिया की सारी इम्तहान पास कर लो,
जब तेरे पास कोई मंजिल ना बचा हो
तूने सारी मंजिलें पा ली हो,
जब ये दुनिया के गम तुझे सताने लगे
जब निराशा तुझे घेरने लगे हो,
तब मुझे याद करना मेरे दोस्त।
तब मुझे याद करना मेरे दोस्त।
मैं हूं तेरे साथ हर पल
तू याद करे ना करे।
जब तू मुझे सोचेगा ,
मेरे दिल में लहर उठेगा।
दीवारें कितनी भी हो तेरे मेरे
दरम्यान
मैं इंतजार करूंगा तेरी आहट का
तेरी आहट पा के सारी दीवार तोड़
दूंगा
दोस्त फिकर मत करना दुनिया के बातों का,
तू मेरा दोस्त है मेरा दोस्ती रहेगी।
जब तक ये दुनिया है ,ये बातें होती रहेगी।