वक्त कैसा भी हो,
कुछ पल में गुजर जाता है।
जख्म कैसा भी हो ,
वक्त हर जख्म को भर देता है
मर्ज कैसा भी हो,
वक्त हर दर्द को हर लेता है।
नादानी कितनी भी हो,
वक्त हर चीज सीखा देती है।
वक्त कैसा भी हो,
कुछ पल में गुजर जाता है।
दिल के दर्द हो चाहे हो कोई बेरुखी,
वक्त हर लम्हा छुपा लेता है ।
वक्त कैसा भी हो,
कुछ पल में गुजर जाता है।
इंतजार कैसा भी हो ,
वक्त हर चीज मिला देता है।
वक्त कैसा भी हो ,
कुछ पल में गुजर जाता है।
रात कैसा भी हो,
वक्त हर रात की सुबह लाता है।
दाग़ कितने भी हो,
वक्त हर दाग़ मिटा देता है।
वक्त कैसा भी हो,
कुछ पल में गुजर जाता है।
जिन्दगी में हो चाहे लाखों तुफां,
वक्त हर तुफां दबा देता है।
जख्म कैसा भी हो,
वक्त हर जख्म भर देता है
समय के नदी हर चीज बहा ले जाती है।
वक्त कैसा भी हो,
कुछ पल में गुजर जाता है ।
Good
LikeLike
सत्य को दर्शाती प्रत्येक पंक्तिया। खूबसूरत रचना।👌👌
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद
LikeLike
बिल्कुल सही,,, बेहद खूबसूरत लिखा है आपने।
LikeLike
धन्यवाद
LikeLike
🤗🤗
LikeLike
वक़्त का सुंदर परिचय।
LikeLiked by 1 person
बहुत बहुत शुक्रिया
LikeLike
Time is obviously a great thing .
LikeLike
💯
LikeLike