Part-time job
दोस्तों नमस्कार
आज मैं आप लोगों से low investment business or part time job के बारे में बात करूंगा।
दोस्तों आजकल लोग कम पैसा लगाकर ज्यादा पैसा कमाना चाहता है ,व्यापार चाहे कम टाइम का हो या ज्यादा टाइम का,permanent or temporary दोस्तों आजकल का समय internet ,computer mobile है और लोग चाहते है कि हम mobile और कंप्यूटर के माध्यम से ही कुछ काम करके part time job से कुछ अलग से इनकम का रास्ता बनाया जाए ।ऐसे तो हम लगे ही रहते है mobile पर तो ,कुछ इनकम होना चाहिए। तो चलिए बात करते इन्हीं सब मुद्दों पर मैं आप लोगों से लगभग हर वो बात शेयर करूंगा ,जो आप लोगों की इनकम को बढ़ाए । मैं कोशिश करूंगा कि कोई बात गलत ना हो अगर गलती हो जाए तो माफ़ करना।
Freelancer
आज कल लोग हमेशा mobile और कंप्यूटर से जुड़े रहते है freelancer जो कि self employed लोग होते है जो कि कुछ पैसे लेकर अपने हुनर और अक्ल का इस्तेमाल करके दूसरों का काम online करते है इसके तहत कई तरह के कार्य आते है आप किसी कम्पनी का logo बना सकते है । आप website बना सकते हैं ,ऑनलाइन तकनीकी खराबी दूर कर सकते है ।आप home design कर सकते है । दूसरों के लिए आर्टिकल्स लिख सकते है frelancer के लिए, आप अगर हुनरमंद तो अच्छी बात है , अगर आप को कोई हुनर नहीं और ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है ,मगर आप के पास android mobile है और आप चलाना जानते है तो भी आप यहां से बहुत पैसा कमा सकते है ।अगर आप के पास समय है तो ,मोबाइल के माध्यम से आप freelancer बन सकते हैं।
Logo बना कर sell कर सकते हैं
इसके अन्तर्गत आप free में logo बना सकते है अगर आप free में logo बनाना चाहते है तो आप playstore से logo maker app आप download कर सकते हैं और logo बनाकर कर disign hill websites पर जाकर बेच सकते है। अगर आपको ये नहीं पता है की logo क्या होता है ,तो आप लोगों ने किसी कम्पनी के नाम के साथ एक चित्र होता है छोटा सा उसे ही logo कहते है हर छोटा बड़ा company सब का अपना logo होता है ।आप अपने दिमाग से अच्छा से अच्छा logo बनाकर बेच सकते हैं या किसी कंपनी के ऑडर पर उसका लोगो बना सकते हैं।
Product selling online
इसके अन्तर्गत आप का अगर कोई छोटा सा दुकान है जिसके सामानों की बिक्री सही से नहीं हो रही है ,तो आप ऑनलाइन शॉपिंग websites के माध्यम से बेच सकते है ,इसके लिए आप Amazon Flipkart आदि बहुत सारे वेबसाइट है जिस पर आप अपना प्रोडक्ट बेच सकते है। इससे आपको फायदा ये होगा कि आपको बैठे बिठाए बहुत सारे ग्राहक मिल जाएंगे ।समय की कोई पाबंदी नहीं होगी घर बैठे आप अपना सामान देश के कोने कोने में बेच सकते है।
Book writing and online selling
आज कल सभी लोग internet पर ही किताब पढ़ना चाहते है mobile पर ebook पढ़ते है तो ये भी हमारे लिए एक मौका हो सकता है ।ऐसे में आपको लिखने का शौक है आप किसी विषय पर लिख सकते है ,या आप कहानी लिख सकते हैं ,उपन्यास लिख सकते हैं गीत लिख सकते है या आपको भाषा पर अच्छी पकड़ है तो अनुवाद कर सकते है तो आप book लिख सकते हैं और उसको publish करवा सकते है ।उस बुक का मूल्य निर्धारित करके ऑनलाइन बेच सकते है ।इसके लिए आप fivverr , Amazon आदि वेबसाइटों है।
Thanx for sharing these information.
LikeLike