आशियाना मेरा।
New Hindi song

दुनिया की बातों से दिल जला रहे है जाने अनजाने उनसे दिल लगा रहें है वो कहते है प्यार नहीं करते, वो कहते है प्यार नहीं करते, कह कह के दिल दुखा रहें है दुनिया की बातों से दिल जला रहा हूं,जाने अनजाने उनसे दिल लगा रहें है। इनके इरादे कुछ समझ नहीं आते, क्या जाने क्या बातें दबा रहें है। दर्द सा उठता है दिल में ,पल पल, आह भर रहें हैं ।दुनिया की बातों से दिल जला रहें है जाने अनजाने उनसे दिल लगा रहा हूं
बेवजह

Hindi gana
बेवजह की बातों में उलझा रहता हूं, किसी के ख्याल में खोया रहता हूं ।दिन रात में कोई फर्क नहीं दिखता, लोगों को पागल लग रहा हूं । आदत नहीं थी इन सबकी, जबसे देखा हूं ,सब कुछ भुला रहा हूं। इक बार तो आओ तुम्हें कसम है उसकी ,इक बार तो आओ तुम्हें कसम है उसकी क्यों मेरा दिल क्यूं जला रहे हो। बेवजह की बातों में उलझा रहता हूं ,किसी के ख्याल में खोया रहता हूं।