इंतजार बस इंतजार तेरा ,
तू है बस, तू ही है प्यार मेरा।
इस जहां को भी तेरी चाहत है,
तू आएगी ये वक्त का इशारा है।
आईने सोच सोच संवरे है,
तेरी आने की जो आहट है।
इंतजार बस इंतजार तेरा,
तू है बस तू ही है प्यार मेरा।
अब तो दिन भी रात लगता है,
तेरी प्यारी मिलन की जो चाहत है।
आओ ना अब आ भी जाओ,
इस दिल को ना तरसाओ,
ना तरसाओ।
बरखा बरस बरस के तुझे बुलाए,
ये दिल धड़क धड़क तुझे पुकारे।
इंतजार बस इंतजार तेरा,
तू है बस तू ही है प्यार मेरा ।
जाने किस दुनिया में तू खोई है ,
मैं तुझे खोज – खोज बस खोज रहा ।
इंतजार बस इंतजार तेरा,
तू है बस तू ही है प्यार मेरा।